धमदाहा/पूर्णिया।
नगर पंचायत मीरगंज के समाजसेवी कुमार वीरव्रत के द्वारा अपने दादी मां आनंदी देवी की पुण्यतिथि मनाई गई।

              इस मौके पर लखन बाबू स्मारक चौक पर अखण्ड इंडिया आई हॉस्पिटल द्वारा निः शुल्क आंख इलाज हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दमैली, चंपावती, चिकनी डुमरिया, बरहकोना, खेदलीचक, चंदवा, नवटोलिया, बघवा, रंगपुरा, कजरा, मिल्की से सैकड़ो की संख्या में आंख के रोगी ने निःशुल्क आंख का उपचार करवाया। अखण्ड इंडिया आई हॉस्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर आलोक कुमार एवं डॉक्टर अजय सिंह द्वारा 50 मरीजों को ओपीडी इलाज कर घर भेज दिया गया, वहीं 16 मरीज जो आंख की गंभीर समस्या से जूझ रहे थे उन सभी मरीजों का ऑपरेशन हेतु हॉस्पिटल द्वारा सेवा में दी हॉस्पिटल बस से ऑपरेशन हेतु एडमिट कर लिया गया। चिकित्सको ने बताया समाजसेवी कुमार वीरव्रत द्वारा अपने पूर्वजों के स्मृति में इस तरह का आयोजन करते हैं जो जनहित के लिए कल्याणकारी है। इस तरह के शिविर से नेत्रहीन लोगों को नेत्र का उपचार होता है। ऐसे में सभी मरीज आयोजक का खूब प्रशंसा करते हैं। इस मौके पर महर्षि मेहिं योगाश्रम के अमल बाबा, भवेन्द्र प्रसाद चौधरी, परमानंद ठाकुर, भूमि यादव, भृगु नाथ महतो, नन्हें चौधरी, सत्यव्रत चौधरी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार