
दानापुर।
बिहार में शराबबंदी के बाद सूखे नशे (ड्राई ड्रग्स) का अवैध कारोबार बेलगाम होता जा रहा है। किशोरों से लेकर पुराने नशेड़ियों तक, एक नया नशा बाजार खड़ा हो गया है, जिसकी जद में अब छावनी जैसे हाई सिक्योरिटी ज़ोन भी आ गए हैं। ताज़ा मामला दानापुर थाना क्षेत्र का है, जहां मिलिट्री इंटेलिजेंस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दानापुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय गांजा तस्कर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान लालकोठी निवासी 39 वर्षीय मोहम्मद हाशिम के रूप में हुई है, जो कैंट एरिया में गांजा की सप्लाई चुपचाप करता था। उसके पास से 70 गांजा की पॉकेट, 90 पीस ‘गोगो’ गांजा, एक देशी लोडेड पिस्टल और एक मोबाइल बरामद हुआ है।
पश्चिमी पटना के पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने प्रेस को बताया कि मोहम्मद हाशिम कोई नया नाम नहीं है—वह इससे पहले दो बार नशे के मामले में दानापुर थाना से गिरफ्तार होकर जेल भेजा जा चुका है। जेल से रिहा होने के बाद उसने फिर से अवैध नशा सप्लाई की गतिविधियों को शुरू कर दिया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हाशिम गांजा की खेप कहां से मंगाता था और उसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। पूछताछ के दौरान उसके नेटवर्क और स्रोतों की पहचान की जा रही है। वहीं पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि मोहम्मद हाशिम द्वारा नशे के कारोबार से अर्जित संपत्तियों का ब्योरा खंगाला जा रहा है और यदि ये गैरकानूनी साबित होती हैं तो उन्हें जल्द जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया तेज़ी से जारी है।
ब्यूरो रिपोर्ट