
फुलवारी शरीफ/पटना।
फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र के ढ़िबड़ा हसनपुरा गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत डॉ. राम मनोहर लोहिया खेल क्लब भवन के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया गया। यह निर्माण कार्य विधान पार्षद रविन्द्र प्रसाद सिंह की पार्षद योजना निधि से कराया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ढीबरा पंचायत के मुखिया बोध नारायण सिंह ने की, जबकि संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने किया। इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री श्याम रजक को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में श्याम रजक ने कहा कि नीतीश सरकार के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ऐसे क्लब भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ विकास का प्रतीक नहीं, बल्कि युवाओं को स्वस्थ एवं प्रतिस्पर्धी जीवन की ओर ले जाने वाला कदम है। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने शोरमपुर पंचायत के अधपा गांव में नहर की रुकावट के कारण उत्पन्न जल संकट और सिंचाई बाधा की समस्या को उठाया तथा श्याम रजक को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वृक्षारोपण भी किया गया। वक्ताओं ने इसे भावी पीढ़ी के लिए हरियाली सुनिश्चित करने का प्रयास बताया। मौके पर विधान पार्षद नीरज कुमार, जदयू नेता प्रिय रंजन पटेल, बीएल वन कमलेश सिंह, बीस सूत्री सदस्य संजय दिवाकर समेत कई जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव