कुर्था/अरवल।

मानिकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत SH-69 पर अरवल और गया जिलों की सीमा के पास कोनी गांव के समीप शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मानिकपुर गांव निवासी मुस्तफा अंसारी के 19 वर्षीय पुत्र बरकत अंसारी के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बरकत अंसारी मऊ बाजार से मोटरसाइकिल द्वारा अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में अचानक सड़क पर एक बकरी आ जाने से वह संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मानिकपुर थानाध्यक्ष सुमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल, अरवल भेजा।

युवक की असमय मृत्यु की खबर फैलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों की भीड़ थाना परिसर में जमा हो गई।

ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर कुमार