
जगदीशपुर/भोजपुर।
भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के ककीला गांव में “ककीला प्रीमियर लीग सीजन-5” का भव्य आयोजन की शुरुआत 26 अप्रैल 2025, शनिवार को किया गया। शॉर्ट बॉउंड्री नाइट टूर्नामेंट के रूप में होने वाले इस आयोजन में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक मैच 6 ओवर का और फाइनल मैच 8 ओवर का खेला जाएगा। टूर्नामेंट में एलबीडब्ल्यू को छोड़कर सभी नियम लागू रहेंगे और अंपायर का निर्णय अंतिम माना जाएगा। मैच के दौरान अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाएगा, और किसी भी तरह के अमर्यादित व्यवहार पर संबंधित टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम 9 खिलाड़ियों के साथ खेलेगी और रोमांच को बढ़ाने के लिए हर मैच के मैन ऑफ द मैच को स्मार्ट वॉच और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, मैन ऑफ द सीरीज को स्पोर्ट शूज और भव्य ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, हैट्रिक विकेट और हैट्रिक चौका लगाने वाले खिलाड़ियों को ₹101 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। फाइनल मैच के दौरान सर्वश्रेष्ठ फील्डर, बल्लेबाज और गेंदबाज को भी विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा। इस आयोजन में स्थानीय युवा कामरान खान, इरफान खान, कैफ खान और अरमान मलिक समेत दर्जनों युवाओं ने आयोजन समिति में सक्रिय भूमिका निभाई है।
मुख्य अतिथि के रूप में आरजेडी के पटना जिला प्रवक्ता और जगदीशपुर विधानसभा के समाजसेवी नीरज कुमार ने टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कहा कि, “खेल समाज को जोड़ने और युवाओं को सकारात्मक दिशा में ले जाने का सशक्त माध्यम है। ककीला गांव में इस प्रकार के आयोजन नई पीढ़ी को अनुशासन, नेतृत्व और खेल भावना का संदेश देंगे। मैं सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों से गांव और जिले का नाम रोशन होता रहेगा।” आयोजन में गांव के सभी ग्रामीणों का सहयोग उल्लेखनीय रहा, जिसमें विशेष रूप से इब्राहीम, अंशु, टिंकू, आयान, अरहम, समर उर्फ बोडा, रिंकल, गुड्डू, फरहान, भिन्कू समेत अनेक युवाओं का योगदान सराहनीय रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट