कुर्था/अरवल।

पत्नी को चाकू से  बुरी तरह जख्मी करने बाला सनकी पति को पुलिस ने बुधवार को न्यू बाईपास सड़क से गिरफ्तार कर लिया। बताते चले की विगत 28 सितंबर को मानिकपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी पंकज कुमार अपनी पत्नी से मिलने नदौरा गांव आया था और रात्रि में अपनी पत्नी अनु कुमारी को नशे की गोली खिलाकर चाकू से कई जगहों पर  वार कर प्राइवेट पार्ट्स भी काट कर बुरी तरह जख्मी कर रात्रि में ही ससुराल से फरार हो गया था, जब लड़की की मां की नींद टूटी तो कराहने की आवाज आ रही थी तो देखा कि मेरी बेटी अनु कुमारी खून से लथपथ बेहोश की हालत में है तभी ग्रामीणों की सूचना दिया और प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने नाजुक स्थिति बताया जाता है। वही सनकी पति इस राज्य से दूसरे राज्य में पलायन करने के फिराक में था, तभी पुलिस न्यू बायपास पर सूचना के आधार पर धर दबोचा था इस बावत जख्मी युवती के मां रश्मि देवी के बयान पर कुर्था थाना में कांड संख्या 217/24 के तहत अपने दामाद व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार के निर्देश पर नामजद अभियुक्त  को गिरफ्तार करने के लिये एस डी पी ओ कृति कमल के नेतृत्व में एस आईटी गठन किया गया। जिसमे  थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, पीएसआई रूपेश कुमार, स्मिता उपाध्याय  को शामिल किया गया था।

ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर कुमार