बिक्रम।
संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बिक्रम के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

दलित अतिपिछड़ा विकास मंच द्वारा बिक्रम नगर बाजार में गाजा-बाजा के साथ एक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें डॉ. अंबेडकर का तैलचित्र रथ पर विराजमान था। इसके पश्चात बिक्रम जिला परिषद डाक बंगला परिसर में एक विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहाँ उपस्थित लोगों ने डॉ. अंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।

सभा में छात्रा काजल कुमारी ने अपने पिता आशकरण दास के साथ लड़कियों की शिक्षा पर आधारित एक गीत प्रस्तुत किया, जिसे पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर सुरेन्द्र यादव, अरुण कुमार, उदय साव, परमानन्द शर्मा, फुदेन रविदास, शत्रुधन पासवान, पप्पू कान्दू, लक्ष्मी नारायण दास, संजय मौर्य, दिलीप यादव, अधिवक्ता उमेश ठाकुर, कामता दास सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। सभा की अध्यक्षता देवी दयाल पंडित ने की तथा संचालन सुजीत पासवान ने किया।

वहीं, भाकपा (माले) प्रखंड कार्यालय में डॉ. अंबेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया और प्रखंड सचिव मंटू यादव के नेतृत्व में कार्यालय से शहीद चौक तक एक मार्च निकाला गया। “जय भीम – लाल सलाम”, “बाबा साहब अमर रहें”, “संविधान की रक्षा कौन करेगा – हम करेंगे” जैसे नारों के साथ मार्च शहीद चौक पहुँच कर एक सभा में परिवर्तित हो गया, जिसका संचालन माले नेता शंकर पासवान ने किया।

सभा को संबोधित करते हुए माले युवा नेता पंचम कुमार ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जन्मदिवस सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व के कई देशों में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में, जब देश की सत्ता पर संविधान विरोधी ताकतें काबिज हैं, बाबा साहब को याद करना और उनके विचारों पर चलना और भी जरूरी हो गया है। हमें भगत सिंह और अंबेडकर के मार्ग पर चलते हुए फासीवादी और संविधान विरोधी ताकतों के खिलाफ आंदोलन को तेज करना होगा।

इधर, नगर बाजार काली मंदिर कम्युनिटी हॉल में भाजपा मंडल एवं 20 सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष अभिषेक रंजन मोंटी की अध्यक्षता में एनडीए द्वारा अंबेडकर जयंती मनाई गई, जहाँ उपस्थित लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

वहीं, सरस्वती साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था की ओर से विनोद कुमार एवं उषा सिन्हा के नेतृत्व में डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

ब्यूरो रिपोर्ट शशांक मिश्रा