
फुलवारी शरीफ।
पटना के फुलवारी शरीफ प्रखंड अंतर्गत कुरकुरी पंचायत के कुरकुरी गांव में डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित विशेष अनुसूचित जाति टोला शिविर ने समाज के दबे-कुचले तबकों के बीच एक नई उम्मीद की किरण जगाई। जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया और सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि वे उन करोड़ों वंचितों के पथप्रदर्शक थे जिनकी आवाज़ कभी नहीं सुनी गई। उन्होंने सरकार की प्राथमिकता को दोहराते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही प्रशासन का उद्देश्य है, और यह शिविर उसी दिशा में एक ठोस कदम है।
शिविर में जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार अनुसूचित जाति समुदाय के उत्थान के लिए छात्रवृत्ति, पोशाक, आवास, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य और बाल विकास से जुड़ी अनेक योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ आगामी दो महीनों में सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाया जाएगा। इस शिविर के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना और मातृत्व वंदना योजना के तहत कई महिलाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी सुनील कुमार, राजस्व अधिकारी कुमार हर्ष और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी अर्चना सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव