बिक्रम/पटना।

बिक्रम में स्थित गांधी आश्रम में 2 अक्टूबर को कई स्कूलों से से आए बच्चों के द्वारा गांधी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम से पूर्व महात्मा गांधी और बाबू पुणदेव के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद न्यू एरा पब्लिक स्कूल, प्रोग्रेसिव चिल्ड्रेन एकेडमी और राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित नाटक किया। वहीं एक नन्हा सा छात्र आदित्य कुमार ने महात्मा गांधी की तस्वीर बनाने के बाद उनसे जुड़ी स्टोरी लिखी। वहीं बच्चों ने महात्मा गांधी की भजन रघु पति राघव राजा राम पर प्रस्तुति देकर उपस्थित गणमान्य लोगों का मनमोह लिया।

कार्यक्रम के बाद गांधी आश्रम संघर्ष समिति के सदस्यों के द्वारा इन सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अरूण कुमार आजाद, संचालन शाशंक शेखर एवं धन्यवाद ज्ञापन कृष्णा कुमार ने किया।

इस मौके पर राजेश्वर द्विवेदी, नीरज कुमार, ई.बल्ली यादव, अजय कुमार, राजेन्द्र यादव, बृजकिशोर तिवारी, सुशील कुमार, श्रीकांत प्रसाद, मनीष तिवारी, संजय सिंह, आशुतोष शर्मा, चंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पिंटू कुमार, संधीर यादव, तेज नारायण शर्मा, गुड़िया देवी, मोहम्मद इब्राहिम, विश्वकर्मा सिंह, जितेंद्र यादव, प्रमोद शर्मा उपस्थित रहें। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के प्रति श्रद्धा शब्द अर्पित किया।

ब्यूरो रिपोर्ट