
कुर्था।
अरवल जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रविशंकर कुमार के अध्यक्षता में मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं के साथ डाक बंगला परिसर मे बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए मनोज कुमार ने कहा कि पार्टी का निर्देश है कि पंचायत स्तर पर कमिटी बनाकर सभी गांवों में किसानों को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए संगठन में ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का प्रयास करे। मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है जिससे किसान लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि पंचायत स्तर पर संगठन को बढ़ाना है। इसलिए सभी पंचायत अध्यक्षों से आग्रह है कि जल्द से जल्द कमिटी बनाकर उसकी सूची प्रखंड अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष को सौंप दे ताकि पार्टी बूथ स्तर पर मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए मजबूती से चुनाव लड़ेगी और बिहार में फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। इस मौके पर जदयू मेंन विंग जिलाध्यक्ष मिथलेश यादव,कुर्था प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह,जदयू नेता चांद मल्लिक,जितेन्द्र कुशवाहा, नीतीश कुशवाहा, अजय चंद्रवंशी, मुन्ना कुमार,घनश्याम वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर कुमार