
पटना।
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमायल नबी का निधन हो गया. वह हारून नगर सेक्टर-1, रोड नंबर-3 में रहते थे. उनके निधन की खबर से राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.
शमायल नबी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा के शासनकाल में स्वास्थ्य मंत्री रहे थे.उन्होंने अपने कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.उनके निधन को प्रदेश की राजनीति में एक अपूरणीय क्षति माना जा रहा है.
रविवार को पूर्व मंत्री श्याम रजक हारून नगर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, “जनाब शमायल नबी साहब से मेरा पारिवारिक संबंध रहा है. उनका जाना समाज और राजनीति के लिए बड़ी क्षति है.इंतकाल की खबर से हम सब मर्माहत हैं अल्लाह पाक परिवार वालों को सब्र अता फ़रमाए.
शमायल नबी पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद तारीक अनवर के ससुर थे. उनके निधन पर तारीक अनवर सहित कई गणमान्य नेता और समाजसेवी उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके अलावा, हारून नगर सेक्टर-1 के निवासी और समाजसेवी मुस्लिम मशावरात के लीडर नसूर अजमल नुशी ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की और इसे समाज के लिए एक बड़ी क्षति बताया.
शमायल नबी का योगदान राजनीति और समाज में उल्लेखनीय रहा है.उनके निधन से राजनीतिक हलकों में गम का माहौल है, और उनके चाहने वालों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव