पटना।

सम्पतचक ब्लॉक और अंचल कार्यालय रजिस्ट्री ऑफिस आने-जाने वाले मुसाफिरों और कामकाजी लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है.अब उन्हें धूप, बारिश और अन्य मौसम की मार नहीं झेलनी पड़ेगी. नगर परिषद  सभापति अमित कुमार ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए यात्री शेड बनाने का ऐलान किया और विधिवत पूजा-अर्चना कर इसका शुभारंभ किया.इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषभ राय उर्फ बंटू और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

इस यात्री शेड में बैठने और पीने के पानी की उचित व्यवस्था की गई है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने इस पहल की सराहना की और इसके लिए नगर परिषद को धन्यवाद दिया.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव