
आरा (भोजपुर)।
शराब की तस्करी करने के लिए माफियाओं ने विभिन्न हथकंडों का इस्तेमाल करने से बज नहीं आ रहे हैं।शराब माफियाओं के भोजपुर पुलिस कार्रवाई जारी रहने के दौरान पुलिस को सुचना मिली कि सीआर पीएफ के अधिकारी की गाड़ी से शराब की खेप ले जा रही है।आसूचना से सत्यापन एवं शराब की बरामदगी एवं गिरफ्तारी करने हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कोइलवर थानान्तर्गत कुल्हड़िया टॉल प्लाजा के पास सघन वाहन किया गया। वाहन जॉच के कम में एक चार चक्का वाहन से 02 शराब तस्कर को 180.03 ली० अंग्रजी शराब के साथ किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्त वाहन पर वरीय पुलिस पदाधिकरी का लोगो लगाकर शराब की तस्करी में इस्तेमाल करते थे।सीआरपीएफ के कमांडो की वर्दी में लग्जरी वाहन से करते थे शराब की तस्करी किया कंपनी की गाड़ी में पुलिस के आलाधिकारी के लोगो तथा पुलिस लिखकर शराब की तस्करी करते थे।पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शराब की खेप बनारस, उतरप्रदेश से पटना ले जाकर डिलेवरी करते थे।पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त शेखू कुमार सीआरपीएफ का हेड कॉस्टेबल निकला।दशहरा पर्व में शराब की खेप को ऊँची कीमत पर बेचने की थी मंशा।इस संबंध में कोइलवर थाना में मद्यनिषेध एवं उत्पाद संषोधित अधिनियम-2018 सहित अन्य धाराओं के तहत कांड दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही हैं। गिरफ्तार लोगों में शेखु कुमार पिता ईश्वरनाथ शर्मा सा०- पितवांस थाना नौबतपुर जिला- पटना तथा सतीश कुमार पिता चन्द्रदेव वर्मा उर्फ चन्दु वर्मा सा०-तीसखोरा थाना-मसौढ़ी जिला-पटना है। कंपनी की गाड़ी में रखे अंग्रेजी शराब-180.03 लीटर किया गाड़ी -01 (BR 01HX 4823), मोबाईल-02,सी.आर.पी.एफ का कमांडो वर्दी-02 सेट,सीआर पीएफ का परिचय पत्र-01,एटीएम कार्ड-01,ब्लू टोपी-01 (सीआर पीएफ का बैच लगा हुआ), नगद- 8420/- रुपए नकद बरामद की गई।
रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो,अनिल कुमार त्रिपाठी