
आरा।
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने चरपोखरी प्रखंड के मुकुंदपुर पंचायत स्थित महादलित टोलों में आयोजित विशेष शिविर का निरीक्षण किया। इसी दौरान स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे फाइलेरिया से पीड़ित जितेंद्र राम (पिता स्व. ललन राम) ने अपनी स्वास्थ्य स्थिति से उन्हें अवगत कराया। मरीज की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई की। मौके पर ही उन्हें फाइलेरिया किट एवं दवाइयाँ उपलब्ध करवाईं।साथ ही उचित चिकित्सीय परामर्श देकर उनके जल्द स्वस्थ होने की दिशा में कदम उठाए गए।
ब्यूरो रिपोर्ट अनिल कुमार त्रिपाठी