
पटना।
बिहार के उप मुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आज कृषि भवन, मीठापुर में कृषि यांत्रिकीकरण योजना की समीक्षा की। बैठक में कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, विशेष सचिव डॉ. वीरेंद्र प्रसाद यादव, कृषि निदेशक नितिन कुमार सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कृषि यंत्र बैंकों को दिए गए ट्रैक्टरों पर “कृषि विभाग द्वारा प्रदत्त” अंकित कराया जाए और उनका उपयोग केवल कृषि कार्यों के लिए हो। उन्होंने नए लाभार्थियों को प्राथमिकता देने और पंजीकृत यंत्र निर्माताओं एवं विक्रेताओं की सूची की पुनः समीक्षा करने का भी निर्देश दिया।
श्री सिन्हा ने कहा कि खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने में कृषि यंत्रों की अहम भूमिका है और सरकार 75 प्रकार के यंत्रों पर अनुदान दे रही है। किसानों को ट्रैक्टर के साथ अन्य अनिवार्य यंत्र लेना होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि किसानों की मांग के अनुसार नए यंत्रों को योजना में शामिल किया जाए और अनुपयोगी यंत्रों को हटाया जाए।
उन्होंने कहा कि किसानों की शिकायतों और सुझावों पर त्वरित कार्रवाई होगी और यंत्रों की उपयोगिता व अनुदान योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव