बिक्रम।

बिक्रम नगर, वृंदावन कॉलोनी – महावीर सेवा समिति के तत्वावधान में श्रीश्री 1008 स्वामी गदाधराचार्य जी महाराज (माचा बाबा) की पुण्य स्मृति में आयोजित होने वाली श्रीराम कथा की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता महावीर सेवा समिति के संयोजक मदन दास ने की, जिसमें आगामी 24 मार्च से 30 मार्च तक होने वाले छह दिवसीय श्रीराम कथा यज्ञ पर विस्तृत चर्चा की गई।

मदन दास ने बताया कि इस भव्य आयोजन में अयोध्याधाम की प्रख्यात कथावाचिका देवी अनुराधा सरस्वती अपनी संगीतमय श्रीराम कथा से श्रद्धालुओं को भक्तिरस में सराबोर करेंगी।

बैठक में दिनेश सिंह, पप्पू सिंह, जनेश्वर सिंह, नन्हें मिश्र, रवि प्रकाश गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, अरुण गुप्ता, श्रीराम पप्पू, रंजीत गोस्वामी, राहुल, निक्कू, पिंटू, नितीश, गोलू, विक्की, चमन राज, मोनू, रोजी समेत अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

समिति ने सभी श्रद्धालुओं से श्रीराम कथा यज्ञ में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की और इसकी भव्यता को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव तैयारी करने का संकल्प लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट शशांक मिश्रा