पटना।

जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से की जा रही धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की गई। बैठक में जिले में सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) की आपूर्ति की धीमी गति पर चिंता जताते हुए जिलाधिकारी ने इसे तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।

सीएमआर आपूर्ति लक्ष्य से काफी पीछे:
बैठक में बताया गया कि अब तक केवल 40.88% सीएमआर ही आपूर्ति की गई है, जबकि मार्च तक यह आंकड़ा 60% तक पहुंच जाना चाहिए था। अनुमंडलवार स्थिति की समीक्षा में पाया गया कि पटना सदर में 27.09%, पालीगंज में 38.37%, दानापुर में 38.51%, मसौढ़ी में 40.76%, पटना सिटी में 43.40% और बाढ़ में 53.54% सीएमआर की आपूर्ति हुई है। इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों को तुरंत सुधार करने का निर्देश दिया।

गोदामों की कमी और ट्रांसपोर्टर्स बना रहे रोड़ा:
बैठक में कई अनुमंडल पदाधिकारियों ने बताया कि एसटीआर (स्टॉक ट्रांसफर रसीद) न मिलने और गोदामों में जगह की कमी के कारण सीएमआर जमा नहीं हो पा रहा है। पटना सदर, दानापुर, पालीगंज और मसौढ़ी अनुमंडलों में सीएमआर की आपूर्ति काफी धीमी रही। जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम ने बताया कि गोदामों में भंडारण की समस्या बनी हुई है और ट्रांसपोर्टर्स की लापरवाही के कारण सीएमआर का स्थानांतरण टीपीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) गोदामों में नहीं हो पा रहा है।

डीएम ने दी सख्त चेतावनी:
जिलाधिकारी ने इस स्थिति पर सख्त नाराजगी जताते हुए जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम से स्पष्टीकरण मांगा और ट्रांसपोर्टर्स के खिलाफ पेनल्टी लगाने और विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया। साथ ही लापरवाही बरतने वाले प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों से भी जवाब तलब किया गया।

राइस मिलर्स पर होगी कार्रवाई:
डीएम ने स्पष्ट किया कि जो भी राइस मिलर्स सीएमआर आपूर्ति में लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि ऐसे मिलर्स से स्पष्टीकरण लेकर अनुशंसा करें ताकि उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।

समय पर किसानों को मिले भुगतान:
बैठक में डीएम ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सीएमआर प्राप्ति के अनुसार किसानों को समय पर भुगतान किया जाए ताकि धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।

डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिप्राप्ति कार्य के हर चरण में पूरी तत्परता बरतें ताकि लक्ष्य के अनुसार समय पर कार्य संपन्न हो सके।

ब्यूरो रिपोर्ट