
आरा (भोजपुर)।
बड़हरा थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें 15-20 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनू सिंह (पिता- विक्रमा सिंह, निवासी- बिंदगांवा, थाना बड़हरा) के पास से 1 दोनाली बंदूक, 1 देशी पिस्टल, 1 मैगजीन, 10 जिंदा कारतूस, 2 खोखा, 1 सोने की चेन, 2 मोटरसाइकिल और खून लगा पत्थर बरामद किया गया।
इसके अलावा, प्राथमिकी अभियुक्त बुच्ची राय उर्फ बिजेंद्र राय (पिता- रामनिवास राय) और अप्राथमिकी अभियुक्त विवेक कुमार उर्फ गुंगा (पिता- रविंद्र राय) व प्रदुम्न कुमार (पिता- कमला राय), सभी निवासी सेमरा, थाना बड़हरा को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी