
पटना।
फुलवारी शरीफ के दशरथा गांव में तीन दिन पहले हुए रिशू कुमार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सिगरेट पीने के दौरान हुई यह घटना कोई रंजिश नहीं, बल्कि एक खौफनाक हादसा थी। आरोपी राहुल ने मस्ती में पहले एक बोतल पर निशाना साधा, लेकिन गोली नहीं चली। उसे लगा कि पिस्तौल खाली है, मगर असल में मैगजीन लोड थी। मज़ाक में उसने रिशू के माथे पर पिस्तौल तान दी और ट्रिगर दबा दिया—गोली सिर चीरते हुए पास बैठे सौरव की बांह में जा लगी। रिशू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सौरव घायल हो गया।
घटना के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और चार नाबालिगों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। चार को बाल सुधार गृह भेजा गया, जबकि गोलू नाम के आरोपी को जेल भेज दिया गया है। हालांकि, गोली चलाने वाला मुख्य आरोपी राहुल अब भी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस अभी तक वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद नहीं कर पाई है। डीएसपी सुशील कुमार सिंह ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की गहराई से जांच जारी है।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव