
पटना।
पटना समाहरणालय में आयोजित बैठक में अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि बिहार दिवस 2025 को इस वर्ष और भी भव्य तरीके से मनाया जाएगा। समारोह 22 से 24 मार्च तक चलेगा, जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, लेजर शो, व्यंजन मेला और विभागीय प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रमों का आयोजन गांधी मैदान, श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल और रवींद्र भवन में होगा, साथ ही वेबकास्टिंग के माध्यम से इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े और जिलाधिकारी पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।
जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा समारोह के सुचारू आयोजन के लिए 08 कोषांगों का गठन किया गया है, जिसमें वरीय नोडल और सहायक नोडल पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था, स्वच्छता और भीड़ नियंत्रण के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को सफाई व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया, जबकि पुलिस अधीक्षक (यातायात) को सुगम यातायात संचालन की जिम्मेदारी दी गई। कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को गांधी मैदान में बैरिकेडिंग और समतलीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, सिविल सर्जन, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), अपर नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने कहा कि बिहार दिवस का सफल आयोजन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहीं, अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने आम नागरिकों, विद्यार्थियों, शिक्षकों और कलाकारों से अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
ब्यूरो रिपोर्ट