
फुलवारी शरीफ।
भाकपा (माले) के नेतृत्व में बजट के खिलाफ फुलवारी शरीफ के इसापुर से ग्वाल टोली, चुनौटी कुंआ होते हुए भगतसिंह चौक तक प्रतिवाद मार्च निकाला गया, जहां नुक्कड़ सभा आयोजित हुई.
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने कहा कि सरकार संघर्षरत तबकों की मांगों को बजट में शामिल नहीं कर उनकी अनदेखी कर रही है. उन्होंने रसोइया, जीविका, आंगनवाड़ी वर्कर्स, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों से लिए गए कर्ज की माफी, उद्यमी योजना पोर्टल को अप्रैल तक खोलने, सभी महागरीबों को 2 लाख का अनुदान, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, 5 डिसमिल जमीन, आवास योजना में पारदर्शिता, शहरी गरीबों के लिए मकान, तथा विधवा-विकलांग पेंशन को ₹3000 करने जैसी मांगें रखीं.सभा में इन मुद्दों को लेकर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया गया.मार्च में भाकपा (माले) प्रखंड सचिव गुरुदेव दास, साधु शरण प्रसाद, देवी लाल पासवान, मो. सफिक, भाई मंटु साह, एपवा नेता सुनीता देवी, रामकुमार, रंजन दास सहित दर्जनों लोग शामिल रहे.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव