धमदाहा/पूर्णिया।
मंगलवार को घमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमारी ज्योति के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रोगी कल्याण समिति सभी सदस्यों ने अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर गहमा गहमी से चर्चा किया। 100 बेड के अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों काफी कमी देखा जता है आपातकालीन सेवा एवं प्रस्रव कक्ष सेवा में कार्य एक ही चिकित्सक से लिया जाता है जिसके दोनो जगह-जगह में गंभीर रोगी आ जाने पर अफरा तफरी होने लगा जिसके कारण लोग उत्तेजित हो जाते है। को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक से पूछे सवालों पर तो उन्होंने बताया की पूर्व में अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में 23 चिकित्सक थे जिसमें से चार चिकित्सक उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए गए हुऎ हैं वहीं चार चिकित्सक को सिविल सर्जन के द्वारा जिला में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है।

दो चिकित्सा कुमारी रेनू एवं कंचन कुमारी योगदान के बाद से अभी तक अपना योगदान कार्य में नहीं आती है विभाग को लिखा गया है। रोगी कल्याण मद का राशि खर्च को लेकर 18 महीने से बिजली मिस्त्री, बढ़ी मिस्ट्री का भुगतान नहीं हुआ जो लंबित है, बिजली रिपेयरिंग शौचालय रिपेयरिंग अस्पताल में बने गार्डन की घेराबंदी से संबंधित प्रस्ताव बैठक में पास  किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने डॉक्टरों की कमी को देखते हुए प्रतिनुक्त चिकित्सकों एवं एक जीएनएम, एक फार्मासिस्ट की नियुक्ति को समाप्त करने के लिए सिविल सर्जन को प्रस्ताव भेजने का अशवासन देकर सदस्यों को शांत कराया।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार