धमदाहा (पूर्णिया)

धमदाहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार दोपहर 12:35 बजे अमारी हाई स्कूल के सामने से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान धमदाहा थाना क्षेत्र के बिशनपुर फुलवरिया निवासी फकीर मंडल के रूप में हुई, जबकि फरार तस्कर की पहचान बी कोठी थाना क्षेत्र के कुसुमरही निवासी विजय साह के रूप में की गई है।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि धमदाहा पुलिस को सूचना मिली थी कि मोगलिया पुरंदहा पश्चिम पंचायत से गांजा की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अमारी हाई स्कूल के सामने एक मोटरसाइकिल को रोका, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे और बीच में एक बोरी रखी हुई थी। तलाशी लेने पर बोरी से 2-2 किलोग्राम के 5 पैकेट (कुल 10 किलोग्राम) गांजा बरामद हुआ, जो फकीर मंडल के पास था। इस दौरान दूसरा व्यक्ति विजय साह मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।

अतिरिक्त गांजा और तराजू बरामद

गिरफ्तार फकीर मंडल की निशानदेही पर पुलिस ने मोगलिया पुरंदहा पश्चिम निवासी चंदन मंडल के भूसा घर में छापेमारी की, जहां से अलग-अलग दो बोरियों में रखा गया 14 किलोग्राम और 17 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इसके अलावा, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी जब्त किया गया।

फरार तस्करों की तलाश जारी

एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि फरार तस्करों विजय साह और चंदन मंडल की गिरफ्तारी के लिए धमदाहा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार