
आरा (भोजपुर)।
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) महानगर इकाई की समीक्षा बैठक पार्टी के महानगर कार्यालय, जेपी चौधरी कॉम्प्लेक्स, बाइपास रोड में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू महानगर अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने की, जिसमें जिला प्रभारी राजकिशोर प्रसाद दांगी और आरा विधानसभा प्रभारी कमल नोपानी उपस्थित रहे।
बैठक में सभी सेक्टर अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष एवं नगर संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने बूथ स्तर पर सशक्त कमेटी बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया। इसके तहत सभी बूथों पर संगठन को मजबूत करने और मतदाताओं तक बिहार सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी पहुंचाने की रणनीति बनाई गई। इसके लिए प्रचार-प्रसार और पुस्तिका वितरण अभियान चलाने का भी फैसला हुआ।
इस अवसर पर संगठन से जुड़े प्रमुख नेताओं में सुरेंद्र सिंह, बृज किशोर चौधरी, बृजेश राय, कृष्णा कांत राय, देवी दयाल राम, शैलेन्द्र निषाद, राजेश प्रसाद बिंद, मनजीत पासवान, प्रेमा देवी कुशवाहा, उर्मिला देवी, रीमा देवी, कमलेश राय, कन्हैया राम, बादल पासवान, हलिम, सरफराज, राधे श्याम यादव, दिनेश पासवान, अशोक राम, संदीप पांडेय, राजू कुमार शर्मा, राजकुमार शर्मा, गौरी शंकर सिंह, विजय कुमार मिश्रा, उषा देवी, सरिता देवी, कमोदा देवी, जानकी देवी, पिंकी देवी, विजय प्रकाश पटेल, प्रभा देवी, सोनू कुमार शर्मा आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: देवाशीष
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी