
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 पर छात्रों ने दिखाई विज्ञान में उत्कृष्टता
पटना।
कुमुदिनी शिशु विद्या. मंदिर , पटना ने कुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 के अवसर पर एक भव्य विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया. छात्रों ने विभिन्न श्रेणियों में अपनी ज्ञान शक्ति का प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम की शुरुआत में कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर विद्यार्थियों ने विज्ञान के महत्व और वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर एक छोटा सा परिचय प्रस्तुत किया. इसके बाद प्रतियोगिता का आयोजन चार श्रेणियों में किया गया, जिसमें छात्रों ने विज्ञान, गणित, पर्यावरण और सामान्य ज्ञान से संबंधित सवालों का उत्तर दिया.प्रतियोगिता के विजेताओं में अश्वनी सिंह, निर्मल कावा, अंकुश कुमार, कुणाल झा और जानवी कुमारी शामिल रहे. इन छात्रों ने अपनी श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया.विजेताओं को कुमुदिनी एजुकेशनल कम चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा कुमारी ने पुरस्कार स्वरूप विजेता पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए.
उषा कुमारी ने कहा, “हमारा उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सोचने के लिए प्रेरित करना है.इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चे न केवल अपने ज्ञान को परखते हैं, बल्कि उनके अंदर आत्मविश्वास और सोचने की क्षमता भी विकसित होती है.
कार्यक्रम की समाप्ति पर विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी गई.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव