बिहटा।

शुक्रवार को विज्ञान दिवस और देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि के अवसर पर बिहटा पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जी.जे. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरविंद कुमार सिन्हा, बीएमपी-4 के डीएसपी राजेश कुमार सिंह, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. उदय कुमार सिंह और निदेशिका सोनी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सभी अतिथियों और विद्यालय परिवार ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

छात्रों ने ‘जल है तो कल है’ थीम पर किया जागरूक:
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से ‘जल है तो कल है’ विषय पर जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। प्रदर्शनी में छात्रों ने जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया और ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में जल बचाने के विभिन्न उपायों को प्रदर्शित किया।

अतिथियों ने बच्चों के प्रयासों को सराहा:
मुख्य अतिथि प्रो. अरविंद कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन का पालन भी अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि अनुशासन ही देश को महान बनाता है। उन्होंने छात्रों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में जल संकट न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के लिए एक गंभीर समस्या बन सकता है।


डीएसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि नौनिहाल ही देश के भविष्य हैं, उन्हें सही दिशा देने की जरूरत है ताकि वे आगे चलकर विकसित भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकें।

प्रतिभाशाली छात्रों को किया गया सम्मानित:
प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण और अभिभावक उपस्थित थे, जिन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी की सराहना करते हुए बच्चों के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की।

ब्यूरो रिपोर्ट