
बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन
पटना।
राजधानी पटना के राजा बाजार स्थित पिलर नंबर 58 के सामने वाली गली में स्थित लिटिल बड्स प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दीघा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया उपस्थित रहे। उन्होंने नन्हे-मुन्ने बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों का आनंद लिया और उनकी प्रतिभा की सराहना की।
बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष जोर:
विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि यह स्कूल छोटे बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा, “बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा उनके भविष्य की नींव होती है और यह स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य और मानसिक विकास के लिए शानदार प्रयास कर रहा है।”
इस अवसर पर लिटिल बड्स प्ले स्कूल के निदेशक ने बताया कि यहां प्री-नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है। इसके अलावा, बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए योग, नृत्य, संगीत और मार्शल आर्ट जैसी अतिरिक्त गतिविधियों को भी पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया गया है।

सुरक्षा और मॉनिटरिंग की विशेष सुविधा:
स्कूल प्रशासन ने यह भी जानकारी दी कि बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। पूरे स्कूल परिसर में लाइव मॉनिटरिंग एक्सेस की सुविधा उपलब्ध है, जिससे बच्चों पर निरंतर निगरानी रखी जाती है। अभिभावकों को भी समय-समय पर उनके बच्चों की शिक्षा और गतिविधियों की जानकारी दी जाती है, जिससे वे अपने बच्चे की प्रगति पर नजर रख सकें।

बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने बटोरी तालियां:
इस समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। उनके नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों को देखकर उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। बच्चों की मासूमियत और उनकी कला के प्रति समर्पण ने माहौल को उल्लासमय बना दिया।
कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक, अभिभावक और स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और इस यादगार समारोह का आनंद लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट