
1100 कलशों के साथ निकली शोभायात्रा
बिक्रम।
धर्म और आस्था के अनूठे संगम के बीच बिक्रम प्रखंड के वीरधौर निसरपुरा गांव में श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह देव प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। महान संत श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामीजी महाराज के सानिध्य में हो रहे इस दिव्य आयोजन में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
यज्ञ के पहले दिन 1100 कलशों के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हाथी, घोड़े, ऊंट और बैंड-बाजों की ध्वनि से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा में निसरपुरा, बेरर, कटारी, घोड़ाटाप, पतुत, बराह सहित कई गांवों के श्रद्धालु उमंग और उल्लास के साथ शामिल हुए।
छह दिवसीय महायज्ञ और देव प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन
गांव में नव-निर्मित श्रीराम-जानकी, श्रीराधा-कृष्ण, श्रीशिव-गणेश और श्रीहनुमानजी की कल्याणकारी विग्रह प्रतिमाओं की स्थापना और प्राण-प्रतिष्ठा हेतु यह महायज्ञ 15 से 20 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर साधु-संतों, विद्वान आचार्यों और हजारों भक्तों का संगम देखने को मिल रहा है।
यज्ञ आयोजन समिति का योगदान
महायज्ञ के सफल संचालन में अरविंद कुमार सिंह, धन्नजय सिंह, प्रभु नारायण सिंह, विनोद सिंह, रणवीर सिंह, रिंकू सिंह, अश्वनी सिंह, बिपिन सिंह और अवधेश सिंह सहित समर्पित समिति के सदस्यों की अहम भूमिका रही।
श्रद्धा, भक्ति और सनातन संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरता यह आयोजन पूरे क्षेत्र को दिव्यता से ओत-प्रोत कर रहा है।
बिक्रम रिपोर्ट अमित कुमार