
आरा (भोजपुर)।
भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि मिली है। उदवंतनगर थाना अन्तर्गत किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व 1 देशी कट्टा, 1दोनाली बंदुक एवं 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली। शनिवार को रात्रि करीब 11:30 बजे उदवंतनगर थानाध्यक्ष को एक सूचना मिली कि तुलसी सिंह पिता प्रभु सिंह ग्राम घोड़पोखर थाना उदवंतनगर अपने घर में हथियार रखे हुए है। उक्त आसूचना का सत्यापन, अपराधकर्मी की गिरफ्तारी एवं अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष, उदवंतनगर के नेतृत्व में थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए जब तुलसी सिंह के घर पहुंच कर उनके घर की तलाशी लिया। इस दौरान एक देशी कट्टा, एक दोनाली बंदुक एवं 10 जिंदा कारतुस बरामद किया गया।
रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो,अनिल कुमार त्रिपाठी