
आरा (भोजपुर)।
नवादा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर रविवार को थाना अध्यक्ष विपिन बिहारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शान्ति समिति के सदस्यों सहित पूजा पंडाल कमिटी के सदस्य भी मौजूद रहे। थानाध्यक्ष ने कहा कि पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में शांति समिति के सदस्यों सहित पूजा कमिटियों की भूमिका भी अहम है। पूजा को लेकर मंदिर कमिटी के लोगों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।कमिटी के लोग थाने में आवेदन दे दें।लाइसेंस में जो मानक हैं उसका पूरा ध्यान रखेंगे। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान भीड़ वाले पूजा पंडालों में पटाखे जलाने वालों पर ध्यान दें। इससे बेवजह लोगों को परेशानी हो सकती है।निर्धारित रूट से ही विसर्जन का जुलूस निकाला जाएगा। इसके लिए पूजा कमिटी को लाइसेंस में रूट का जिक्र करना होगा। बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्य सह बार एसोसिएशन के मिडिया प्रभारी अमरेन्द्र चौबे ने कहा कि कुछ ही दिनों बाद नवरात्र प्रारंभ होने वाला है। यहां के लोग अमन पसंद है. इससे पहले भी जो भी पर्व हुए हैं शांतिपूर्ण माहौल में हुए है. इस बार भी दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में गुजरेगी। अनुपमा चौरसिया डॉ जितेंद्र शुक्ला, अब्दुल बहाव,हरेंद्र प्रताप सिंह,उपेंद्र कुमार आदि थे।उपस्थित लोगों ने कहा कि यहां के लोग शांतिप्रिय हैं। अन्य पर्वो की भांति दुर्गा पूजा का त्योहार भी यहां के लोग मिल जुल कर मनाएंगे। इस दौरान अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार,वार्ड पार्षद अंकित कुमार,विकी कुमार,मुन्ना, वीर कुमार सहित विभिन्न पूजा कमिटी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो ,अनिल कुमार त्रिपाठी