आरा (भोजपुर)।
मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग भोजपुर की बडी उपलब्धि उस समय मिली जब ट्रक से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद तथा एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। मद्य निषाद एवं उत्पाद विभाग को  गुप्त सूचना मिली थी कि चंडीगंड से एक ट्रक में सड़े-गले  सब्जी (फुलगोभी, पत्ता गोभी एवं मटर) के नीचे छुपाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, भोजपुर द्वारा अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। बक्सर पटना फोर लेन पर मुफस्सिल थानाक्षेत्र के दौलतपुर ओवर ब्रिज पास एक आयशर कंम्पनी का छः चक्का ट्रक जिसका निबंधन संख्या UP23T-6904 से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। इस दौरान प्रमोद कुमार पिता  काशी राम सा० मनोहर नगर, थाना मोरापुर जिला फारूखाबाद ( उत्तर प्रदेश)  को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांड के कुल  8676 पीस ( 2889 लीटर) शराब जब्त किया गया। जिसका बाजार मूल्य 35 लाख रुपए आंकी गई है।जब्त शराब के पैक  पर सेल फॉर चंडीगढ़ लिखा है। छापेमारी दल में राहुल कुमार दुबे, अवर निरीक्षक मद्य निषेध, भोजपुर रविन्द्र कुमार यादव  सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध, भोजपुर,रवि कुमार सहायक अवरनिरीक्षक मद्य निषेध,भोजपुर एवं फोर्स शामिल थे। गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरास मेंटेनर में भेजने की कार्यवाई की जा रही। मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा अवैधशराब के विरूद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी