धमदाहा / पुर्णिया।

धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के मोग्लिया पुरन्दाहा पश्चिम पंचायत स्थित भोला दास पिता ठाकुर दास के नाम से बिहार सरकार खास खाता 3201 खेसर 2667 रखवा 52 डिसमिल जमीन बंदोबस्त वाद संख्या 150/ 70-71 द्वारा बंदोबस्त रखवा का बंदोबस्तधारी के पुत्र हक्कू दास पिता भोला दास को साकीम आमारी कुकुरौन को अंचल अमीन द्वारा मापी कर चिन्हित कराया गया। चिन्हित जमीन पर दखल दिलाया गया। खतियाणी रकवा 1,18 डिसमिल में से 52 डेसिमल पर दखल दिलाया गया बाकी रखवा 66 डिसमिल जमीन खाली करवाया गया उन्होंने कहा अगर किसी के द्वारा बंदोबस्ती करवाया जाता है तो बंदोबस्ती करवाने वाले व्यक्ति के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दखल दिलाने के दौरान वर्तमान पूर्व जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार