
पटना।
पटना जिले के बिहटा स्थित अमहरा गांव में एनएसएमसीएच मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के परिसर में बने बालाजी चार धाम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पहुंचे और मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर के निर्माण को क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक कदम बताया और कहा कि इस मंदिर से न केवल धार्मिक आस्था को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आसपास के इलाके में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कृष्ण मुरारी सिंह द्वारा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना पर भी सराहना की, और इसे इलाके के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार
वहीं, इस दौरान विजय सिन्हा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हालिया ईवीएम हैकिंग वाले बयान पर कड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जैसे नेता भारतीय राजनीति में झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं, जो न तो संविधान का सम्मान करते हैं, और न ही संविधानिक संस्थाओं की कद्र करते हैं।
सिन्हा ने यह भी कहा कि अगर केजरीवाल चुनाव जीतते हैं, तो अपनी जीत का जश्न मनाएंगे, लेकिन हारने पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को बदनाम करेंगे। उन्होंने पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे नेताओं से देश को खतरा है, और ये लोग राष्ट्रहित के नहीं हो सकते।
ब्यूरो रिपोर्ट