पटना।
महावीर कैंसर संस्थान में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर स्पीच एण्ड स्वैलो क्लिनिक का उद्घाटन किया गया, साथ ही सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक (प्रश) डा. बी. सन्याल, चिकित्सा निदेशक डा. मनीषा सिंह, एसोसिएट निदेशक एवं चिकित्सा अधीक्षक डा. एल. बी. सिंह, रेडियोथेरेपी विभाग की प्रमुख डा. विनीता त्रिवेदी, गायनी ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रमुख डा. ए. आर. पोद्दार, और अन्य वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद थे।

सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता

कार्यक्रम के दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञों ने उपस्थित मरीजों और उनके परिजनों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कैंसर एच.पी.वी. वायरस के कारण होता है और यह प्रदेश की महिलाओं में गंभीर समस्या बना हुआ है। इसके कुछ लक्षणों में यौन संबंध के बाद रक्तस्राव, असामान्य ब्लीडिंग और बदबूदार पानी आना शामिल हैं। डॉक्टरों ने बताया कि यह एकमात्र ऐसा कैंसर है जिससे टीका और पैप स्मेयर जैसे सरल उपायों से आसानी से बचाव किया जा सकता है।
महावीर कैंसर संस्थान में यह टीका और जांच रियायती दरों पर उपलब्ध हैं।

स्पीच एण्ड स्वैलो क्लिनिक का उद्घाटन

स्पीच एण्ड स्वैलो क्लिनिक का उद्घाटन करते हुए डा. मनीषा सिंह ने कहा कि यह क्लिनिक खासकर उन मरीजों के लिए उपयोगी है जिन्हें गले, मुँह या जबड़े की शल्य चिकित्सा और विकिरण चिकित्सा के बाद निगलने में कठिनाई होती है। इस क्लिनिक में मरीजों को फिजियोथेरेपी, कृत्रिम आवाज और बोलने की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे उनका पुनर्वास किया जा सके।
सहयोगी चिकित्सक डा. रवि शंकर ने क्लिनिक से संबंधित जानकारी प्रदान की।

कैंसर स्क्रीनिंग और अर्ली डिटेक्शन पर जोर

डा. एल. बी. सिंह ने कैंसर स्क्रीनिंग और अर्ली डिटेक्शन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया 40 प्रतिशत तक कैंसर को होने से रोक सकती है। महावीर कैंसर संस्थान अगले तीन महीनों में कैंसर स्क्रीनिंग के लिए बिहार के विभिन्न जिलों में मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वैन भेजेगा, जो एक्स-रे, मेमोग्राफी और अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाओं से लैस होगी।

इस कार्यक्रम में मरीजों, उनके परिजनों और संस्थान के अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर डा. विनीता त्रिवेदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव