
कुर्था/अरवल।
कुर्था प्रखंड मुख्यालय परिसर में शोषित समाज दल के तत्वावधान में शहीद जगदेव प्रसाद की 103 वीं जयंती के अवसर पर 2,3 एवं 4 फरवरी तीन दिवसीय जगदेव मेला का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शोषित समाज दल के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया जो कुर्था बाजार के विभिन्न मार्गों को होते हुए पुन: शहीद जगदेव स्मारक स्थल पर पहुंचा और शहीद स्थल पर झंडातोलन कर माल्यार्पण किया। जगदेव मेला का उद्घाटन केंद्रीय विश्वविद्यालय गया कि प्राध्यापक डॉ कर्मानंद आर्य ने किया। मेला का मुख्य आकर्षण पाखंड मिटाओ प्रदर्शनी का उद्घाटन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अर्जक संघ शिवनंदन प्रभाकर ने किया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आडंबर और पाखंड भारत के विकास में बाधक है।तार्किक और वैज्ञानिक आधार पर तथ्यों को मान्यता प्रदान करते हुए मनुष्य को चेतनाशील होने का प्रमाण देना चाहिए। मेला में पधारे हुए आमंत्रित अतिथियों का मेला समिति की ओर से बुके एवं सॉल्व थे कम सम्मानित किया गया इस अवसर पर मेल अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि 5 सितंबर 1974 को बिहार के गद्दार नेता शाहपुर मंत्री जगदेव प्रसाद जब साथ सूत्री मांगों के साथ कुर्ता प्रखंड पर सत्याग्रह कर रहे थे तभी प्रशासन की गोली से शिकार हुए जिन मूल्य व नारे मैंगो और क्या कर्म के कारण उनकी शहादत हुई थी वह आज भी प्रासंगिक है उनकी स्मृति में मजदूर हो किसने दलित महिलाओं छात्र नौजवानों अल्पसंख्यक को एवं मेहनत का सन के संघर्ष की दिशा और एकता को बचाने के लिए उनके जन्मदिन के अवसर पर मेला आयोजित है वही उद्घाटन करता डॉक्टर कर्मानंद आर्य ने लोक संबोधित करते हुए विस्तार से देश की बदलती परिस्थिति का विश्लेषण करते हुए उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में सांप्रदायिक फासीवादी आतंकवादी पूंजीवादी शक्तियों चरम पर है ऐसे में जगदेव बाबू के सिद्धांत युक्त राजनीति से ही देश का विकास संभव है अन्य वक्ताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि पूर्व विधायक रविंद्र सिंह ने भी जगदेव बाबू के जुझारू पान की चर्चा किया और कहा कि कुर्ता के प्रखंड मैदान को शहीद स्थल के रूप में आवंटित कर प्रखंड मैदान को नियंत्रण स्थानांतरित किया जाए वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राकेश मौर्य ने कहा कि आतंकवाद महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार अपराध में लगातार बढ़ोतरी से देश दवा है देश में घटित अनेक घटनाएं बता रही है की हर मामले में केंद्र की मोदी सरकार की कटनी एवं करनी में सांप अंतर है ऐसी विषम परिस्थिति में जगदेव प्रसाद का रास्ता ही प्रासंगिक है इससे पहले अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत स्थल पर भाकपा माले विधायक महानंद सिंह,कुर्था के पूर्व जदयू विधायक सत्यदेव कुशवाहा,वर्तमान विधायक बागी कुमार वर्मा,पूर्व केंद्रीय मंत्री सह जगदेव प्रसाद के पुत्र नागमणि,लोजपा नेता रामाज्ञा यादव,रालोमो नेता पप्पू वर्मा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने शहादत स्थल पर लगे प्रतिमा के पास पहुंचकर शहीद जगदेव प्रसाद एवं छात्र लक्ष्मण चौधरी के स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । समारोह की अध्यक्षता मेला अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने की व मंच संचालन संजीव श्याम ने किया। इस मौके पर मेला कमिटी के सदस्य अमरजीत एलेक्स, महामंत्री दीपू कुशवाहा, निर्भय कुमार, अमरजीत कुशवाहा सहित मेला कमिटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
मेला के अवसर पर लगाये गए डिजनीलैंड झूला, सर्कस, रेलगाड़ी, पाखंड मिटाओ प्रदर्शनी, शृंगार दुकान, चाट चाउमीन मिठाई दुकान वगैरह पर भीड़ अत्यधिक देखी गई। झूला पर लोगों ने खूब मस्ती की। वहीं मिठाई वगैरह दुकानों पर भीड़ लगी रही। इस दौरान दुकानदारों को खूब बिक्री हुई। वहीं समाज में बढ़ रहे अंधविश्वास को लेकर लगाए गए पाखंड मिटाओ प्रदर्शनी में लोगों की भीड़ लगी रही।
ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर कुमार