धमदाहा/पुर्णिया।
इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 हेतु धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय में कुल सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें दो पालियों में परीक्षा संचालित होना है। पहली पाली 9:30 से 12: 45 तक एवं द्वितीय पाली 2:00 से 5:15 तक संचालित किये जाएंगे। इस संबंध में धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि शांति पूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न हों इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर दो-दो मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं वहीं परीक्षा केंद्र के आस-पास 144 धारा लगाई गई है। साथ ही सभी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों परीक्षा आरंभ होने से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएंगे। और सभी परिक्षार्थी को जांचोपरांत ही परीक्षा हॉल में प्रवेश करने दिया जाएगा। वहीं अनुमंडल मुख्यालय में  कन्या मध्य विद्यालय धमदाहा हरिजन, बीएनसी इंटर कॉलेज धमदाहा, उच्च विद्यालय धमदाहा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुकरौन मकतब, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय धमदाहा, महंत मंगनी राम दास उच्च विद्यालय अमारी धमदाहा, मध्य विद्यालय। अमारी धमदाहा में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार