10 वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल महिला – पुरुष क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 का किया गया उद्घाटन
आरा (भोजपुर)।
स्थानीय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में 10 वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल महिला पुरुष क्रिकेट चैंपियनशिप 2024 का उद्घाटन किया गया जिसकी अध्यक्षता आयोजन समिति के संयोजक अध्यक्ष पवन जायसवाल एवं संयोजक गुड्डू सिंह बबुआन ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन अभय विश्वास भट्ट ने किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह एवं खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता श्रम मंत्री संतोष सिंह एवं एमएलसी बिहार एसोसिएशन सॉफ्टबॉल क्रिकेट के संरक्षक जीवन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता में बैटिंग एवं श्रम मंत्री संतोष सिंह ने बोलिंग एवं जीवन कुमार ने रेफर की भूमिका अदा कर खेल का शुरुआत किया।इस मौके पर खिलाड़ियों के द्वारा स्टेडियम के जीर्णोद्धार एवं खिलाड़ियों के सुविधा में अभाव को लेकर खेल मंत्री को अवगत कराया तथा अपना मांग पत्र सौंपा गया। केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि खेलकूद से हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है। हम अपनी धरती पर खेलने आए सभी टीमों का स्वागत करते हैं। 

वही खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने खिलाड़ियों को आश्वासन देते हुए कहा कि स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए है  खिलाड़ियों के लिए ही रहेगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार खेल के क्षेत्र में धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ रहा है ।हर पंचायत में स्टेडियम का निर्माण एवं खेल क्लब का गठन सरकार का लक्ष्य है।   तीरंदाजी के अंतरराष्ट्रीय कोच नीरज सिंह को माला देकर सम्मानित भी किया। वही उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्रम मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि भोजपुर हमारा पुराना घर है। यहां की हर कठिनाई हमारी कठिनाई है। खिलाड़ियों के सम्मान में जो भी हो सकता है हम लोग हर संभव प्रयास कर उसका समाधान करेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों से भी खेल भावना को लेकर खेलने का आग्रह किया ।साथ ही उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य है की आठ राज्यों की टीम इस मैदान में मौजूद है ।वही  जीवन कुमार ने कहा कि मुझे इस असोसिएशन का संरक्षक होने के नाते यह मेरा फर्ज है कि आपकी हर कठिनाइयों का समाधान करूं, इसके लिए जो भी हो सकेगा यथा संभव हम प्रयास करेंगे।  उपस्थित लोगों को विशिष्ट तिथि के रूप में उपस्थित शिक्षाविद मनोज सिंह ,शिक्षाविद अखिलेश सिंह डॉ विजय गुप्ता जिला पार्षद राकेश राम दिनेश यादव आयोजन सचिव कुमार विजय धनंजय सिंह रोहित सिंह बजरंगी रत्नेश नंदन सेम टी सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: भोजपुर ब्यूरो,अनिल कुमार त्रिपाठी