बेगुसराय।

बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र के बजीतपुर गांव में पारिवारिक विवाद के कारण एक दर्दनाक घटना घटी। भतीजे ने मामूली विवाद के बाद अपने चाचा राम नंदन पासवान को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि घर में गाली-गलौज और मारपीट के दौरान राम नंदन पासवान बीच-बचाव करने पहुंचे, तब भतीजे ने गुस्से में आकर उन्हें गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग डर के मारे भाग गए। घायल को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार, गोली पेट में लगी है और सर्जरी जारी है।

पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी भतीजा पहले भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है और उसके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। परिजनों के अनुसार, भतीजा लंबे समय से अपने चाचा की संपत्ति हड़पने की कोशिश कर रहा था और घर के विवाद में उसने यह कदम उठाया।

एसपी मनीष ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है।