
पटना।
पटना सहित बिहार के कई इलाकों में लगातार दलित और मुसलमान को निशाना बनाएं जाने सामंति ताकतों दबंगों द्वारा अपमानित किए जाने की घटना को लेकर संपतचक में भाकपा माले के नेतृत्व में कड़ा प्रतिवाद करते हुए विरोध मार्च निकाला गया.
भाकपा माले के प्रखंड नेता सत्यानंद कुमार ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक विद्यालय संपतचक होते हुए थाना रोड गोपालपुर मोड़ तक विरोध मार्च निकाला गया और फिर घूमकर सम्पतचक प्रखंड के सामने सभा की गई. जिसका संचालन अखिल भारतीय किसान महासभा के किसान नेता राम पुकार भारती ने किया.नेत्री बढ़िया देवी लक्ष्मीनिया देवी लक्ष्मी कुमार पासवान सुरेश चंद्र ठाकुर आदि नेताओं ने कहा कि जदयू भाजपा के अपराधी दीपक सिंह लगातार दलितों के साथ दुर्व्यवहार मारपीट कर रहा है. उसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज है. नवादा का बड़ा शराब कारोबारी है दीपक जो थाना के दलाली करता है. पुलिस के संरक्षण में महिलाओं के साथ छेड़खानी किया विरोध करने पर जिंदा जलाने देने की धमकी दी. ऐसे दरिंदा की गिरफ्तारी आज तक नहीं हुई है. मसौढ़ी में मुस्लिम अल्पसंख्यक युवक को तिरंगा के झंडा के आड़ में जानलेवा हमला करने, महादलित फुलवारी विधायक गोपाल रविदास को जाति सूचक गाली देते हुए स्कूल से भगा देने जैसी कई घटनाओं से पूरा बिहार शर्मसार हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं दलितों अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ गया है. ऐसी घटनाओं के विरोध में आज विरोध मार्च आयोजित है.इस मार्च का नेतृत्व भाकपा माले प्रखंड कमेटी सदस्य केवल राम धनराज पासवान सिंगार पासवान रानू रविदास लक्ष्मी कुमार पासवान सुरेश किसान अखिल भारतीय किसान महासभा नेता राम पुकार भारती सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव