धमदाहा/पुर्णिया।
शनिवार को धमदाहा प्रखंड परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने स्वच्छता अभियान के तहत  स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। बीडीओ ने बताया कि स्वास्थ्य को ही सेवा 2024 अभियान के तहत यह स्वच्छता रथ को रवाना किया गया है ताकि यह गाड़ी हरेक पंचायत में गांव-गांव भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा तथा लोगों को साफ सुथरा रहने अपने आसपास साफ सफाई शौचालय में सोच करने के लिए प्रेरित करेगा। जिनके पास शौचालय नहीं हैं वह शौचालय का निर्माण करायें वैसे व्यक्ति को सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि भी उपलब्ध कराएगी। खुले में शौच नहीं करें, स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें । मौके पर प्रखंड समन्वयक, कार्यपालक सहायक एवं स्वस्थ कर्मी सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार