धमदाहा / पुर्णिया।

धमदाहा में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर धमदाहा मुख्यालय स्थित राजकीय दर्जा प्राप्त शहीद स्मारक से झंडोत्तोलन की शुरुआत की गई। यह स्मारक उन शहीदों की याद में बनाया गया है, जिन्होंने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति दी थी।

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र अरविंद प्रसाद सिंह ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके बाद धमदाहा मुख्य समारोह स्थल उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया और झंडोत्तोलन किया।


इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने उपस्थित लोगों को अनुमंडल वासियों को सम्बोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी और केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगो को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के प्रति गर्व करना चाहिए और इसकी स्वतंत्रता की रक्षा करनी चाहिए।

इसके अलावा, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ राजीव कुमार, नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य पार्षद, प्रखण्ड कार्यालय परिषर स्थित शाहिद सन्नी उरांव के प्रतिमा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रखण्ड कार्यालय में प्रमुख केंदुला देवी अधिवक्ता संघ में अध्यक्ष श्यामकांत झा राजस्व हल्का कार्यालय में अंचल अधिकारी कुमार रविंद्रनाथ निबंधन कार्यालय में अवर निबंधन पदाधिकारी मोहम्मद सोहेल पुलिस निरीक्षक कार्यालय में पुलिस इंस्पेक्टर धमदाहा थाना में थानाध्यक्ष सरोज कुमार अनुमंडलीय अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने झंडोत्तोलन किया और अनुसूचित जाति टोला में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।


इस समारोह में धमदाहा के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के प्रति जिम्मेदार बनना चाहिए और इसकी सेवा करनी चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार