कूर्था/अरवल।

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप आगामी 9 फरवरी को पटना मिलर हाई स्कूल मैदान में तेली हुंकार रैली को सफल बनाने को लेकर तेलि समाज के लोगों ने एक बैठक किया बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बिहार तैलिक साहू सभा सह विधायक मोरवा विधानसभा  राण बिजय साहू ने कहा कि हमारा अतीत गर्भशाली है हम भामाशाह के वंशज हैं वीर भी हैं और दानी भी परंतु आज के समय की मांग है कि हमें हमारी आबादी के अनुसार राजनीतिक और सामाजिक हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी होगी इसके लिए हमें अपनी एकता और एकजुट का परिचय देना होगा आज पूरे राज्य में तेली समाज के साथ हो रहे अत्याचार और अनयाय के खिलाफ हमारे संगठन अपनी मंजिल की ओर धीरे-धीरे अग्रसर हो रहा है बिहार विधानसभा चुनाव में हमें राजनीतिक दलों से अपने समाज के लिए अधिकतम टिकट संचित करवाना है इसी उद्देश्य से बेहद तेली हुंकार रैली का आयोजन पटना के मिलर हाई स्कूल परिसर में किया जा रहा है यह रैली हमारी एकता और शक्ति को प्रदर्शन करेगी और राजनीतिक दलों को यह चेतावनी देगी कि अब हमें अपना हक देना ही होगा उन्होंने कहा कि आगामी 9 फरवरी मिलर हाई स्कूल मैदान बीरचंद पटेल पथ पटना में लाखों की संख्या में पहुंचकर एकता का परिचय दें तभी हमारे भगधारी सुनिश्चित हो सकती है इस मौके पर तेलि समाज के अध्यक्ष राम प्रवेश साहू उपमेयर रविंद्र साहू उर्फ छोटू पंकज कुमार सूर्यदेव साहू संजय साहू दीपक कुमार सेठी समेत दर्जनों तेली समाज के लोग मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर कुमार