दानापुर।

सांसद मीसा भारती ने सोमवार को आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में दानापुर व्यवहार न्यायालय में पेश होकर हाजिरी दी। यह मामला 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मनेर थाना क्षेत्र के सुअरमरवा गांव में बिना अनुमति जनसभा और रैली आयोजित करने से जुड़ा है।

मनेर प्रखंड के सेक्टर पदाधिकारी मोहम्मद जमील अवदीन की शिकायत पर मनेर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोप था कि मीसा भारती ने अधिकारियों की अनुमति के बिना चुनावी सभा आयोजित की, जो आचार संहिता का उल्लंघन है।

न्यायालय में पेशी के दौरान मीसा भारती ने अपने समर्थकों से भी मुलाकात की। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी है। इस मौके पर राजद महासचिव केडी यादव समेत कई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव