
मुजफ्फरपुर।
मुजफ्फरपुर जिले के बड़ा बैजनाथ गांव में एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। महिला के ससुरालवालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोप है कि ससुराल वाले बाइक की मांग कर रहे थे और जब परिवारवालों ने पैसे नहीं दिए, तो 19 जनवरी को महिला को पीट-पीट कर मार डाला और शव को 500 मीटर दूर स्थित कब्रिस्तान में दफन कर दिया।
महिला की मां ने 21 जनवरी को दामाद और उसके परिवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने छानबीन शुरू की और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कब्रिस्तान से महिला का शव बरामद किया। पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है और पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की गई है।
मृतका नूरजहां खातून की शादी 2017 में नाजिर हुसैन से हुई थी। शादी के बाद ससुराल वालों ने दहेज में बाइक की मांग की थी और इसके लिए महिला पर दबाव बनाया। आरोप है कि पैसे नहीं मिलने पर महिला की हत्या कर दी गई। महिला के तीन बच्चों की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी थी।
इस घटना ने दहेज प्रथा और महिलाओं के खिलाफ हिंसा के गंभीर सवाल उठाए हैं। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपी पकड़े जाएंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट