पटना।
पटना जिले में कोचिंग संस्थानों के निबंधन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित की गई थी।

बैठक में उप विकास आयुक्त, पटना समीर सौरभ, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, और अन्य सदस्य उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कोचिंग के निबंधन के लिए कुल 816 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 413 आवेदनों का निबंधन पहले ही हो चुका है, जबकि 29 कोचिंग संस्थानों का निबंधन वर्ष 2024 में किया गया था।


जिलाधिकारी ने निबंधन योग्य पाए गए 72 कोचिंग संस्थानों और फायर एनओसी प्राप्त करने वाले 25 कोचिंग संस्थानों का निबंधन जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को नियमित रूप से बैठक आयोजित करने और कोचिंग संस्थानों के निबंधन के लिए ऑनलाइन पोर्टल विकसित करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कोचिंग संस्थानों का संचालन मानक प्रक्रिया के अनुसार सुनिश्चित किया जाए और विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थानों के निबंधन के लिए बिहार कोचिंग संस्थान (नियंत्रण एवं विनियमन) अधिनियम, 2010 के प्रावधानों का पालन किया जाना अनिवार्य है।

ब्यूरो रिपोर्ट