
नौबतपुर।
पटना जिले के नौबतपुर प्रखंड के पीपलावां स्थित एक निजी विद्यालय के प्रांगण में ऑल इंडिया पेयम इंस्टेंट फॉर्म द्वारा लगभग 100 असहाय और गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जैतीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया आरिफ हसन उपस्थित रहे।
आरिफ हसन ने इस अवसर पर कहा कि इस संस्था का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा है। यह संस्था समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आती है और सामाजिक कल्याण के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाती है। उन्होंने ऐसे कार्यों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व पंचायत समिति सदस्य आसिफ हसन, अरशद आलम, मोहम्मद नियाजुद्दीन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने संस्था की इस पहल की सराहना की और समाज के जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की अपील की।
यह आयोजन सामाजिक समर्पण और गरीबों की सहायता के प्रति एक प्रेरणादायक कदम के रूप में देखा गया।
नौबतपुर रिपोर्ट अवनीश कुमार जोशी