
पटना पहुंचे अमित परिमल और तुलसी राजपूत का भव्य स्वागत
पटना।
राजधानी पटना के होटल एग्जॉटिका में वेब सीरीज मोटका के बियाह सीजन 2 लॉन्चिंग के मौके पर स्टार अमित परिमल और तुलसी राजपूत पहुंचे जहां दर्शकों के भीड़ और आयोजकों ने भव्य स्वागत किया. बाय क्रिएशन से निर्मित वेब सीरीज मटका के बिहार सीजन 2 की लॉन्चिंग हो गई है. इसमें दूल्हा कास्ट करने वाले स्टार अमित परिमल एवं दुल्हनिया बनी तुलसी राजपूत मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की उन्हें दर्शकों का बहुत प्यार मिला. पटना आकर बहुत अच्छा लगा और उन्हें यह पता नहीं था कि पटना के दशकों में हमारे लिए इतनी दीवानगी है.

वेब सीरीज मोटका के ब्याह का पहला सीजन बहुत बहुत तगड़ा चला था.उसका यह सीजन 2 है. बेब सीरीज आ गई है और शाम में लॉन्च हो गया. उम्मीद है इस बार भी दर्शकों का बहुत प्यार मिलेगा.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव