बिहटा।

बिहटा के आईआईटी थानाक्षेत्र के दिलावरपुर गांव निवासी लालकिला सिंह का छोटा पुत्र रवि कुमार सिंह की मौत कोइलवर पुल से गिरने से सोमवार की देर रात हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहटा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। जहां स्थानीय गोताखोर के सहायता से मृतक के शव को पुलिस ने सोन नदी से बाहर निकाला इसके बाद शव की पहचान की गई। वहीं पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को दी।

इधर मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना को लेकर मृतक युवक का बड़ा अमित कुमार उर्फ भार्गव नन्द ने पुलिस के फर्द बयान पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक का बड़ा भाई ने बताया कि सोमवार की शाम 4 बजे के आसपास दोस्तों के साथ भोजपुर जिले के कोईलवर में किसी दोस्त के पार्टी में जाने को घर से निकला था लेकिन देर रात्रि तक वह घर वापस नहीं आया, जिसके बाद पुलिस के द्वारा सूचना मिली कि उसकी मौत कोईलवर पुल से गिरने से हो गई है हालांकि मृतक के बड़े भाई ने मृतक के दोस्त अभय कुमार और एक अन्य युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को जानकारी दी है। फिलहाल घटना को लेकर थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार की देर रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि कोईलवर नया सोन पुल से एक युवक नीचे गिर गया है, जिसके बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंची और शव को सोन नदी से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई। फिलहाल घटनाक्षेत्र कोईलवर, मनेर भोजपुर जिला में पड़ता है जिसके बाद मृतक के बड़े भाई के फर्द बयान के आधार पर जानकारी भोजपुर जिले के कोईलवर थाने को दिया गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम दानापुर अस्पताल में करा परिजनों को शव दे दिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार