पटना।

पटना में तीन दिनों पहले बेंगलुरु से ट्रेन से उतरकर बैरिया बस स्टैंड में बस पकड़ने जा रहे मुजफ्फरपुर के रहने वाले यह युवक गणेश शाह को मोबाइल छीनने के दौरान लुटेरों ने गोली मार दी थी. इस मामले में लुटेरा को पुलिस ने घेराबंदी करके जीरो माइल पहाड़ी पड़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से पिस्टल एवं पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

रामकृष्ण नगर थाना अध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि जीरो माईल के नजदीक पहाड़ी पर  का रहने वाला गौरव ऊर्फ गौर ने हीं यात्री गणेश शाह को गोली मारी थी. वारदात के दौरान आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में गणेश को लूटपाट करते गोली मारते एवं भागते हुए देखा गया था. गुप्त सूचना मिलने पर उसे पहाड़ी पड़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल उसके कोई पहले का आपराधिक इतिहास पता नहीं चल पाया है. उसके पास से पुलिस ने पिस्टल एवं 5 जिंदा कारतूस में बरामद किया. कागजी कार्रवाई के बाद उसे न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव