
बेटे की मौत मां की हालत चिंताजनक, निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज
पटना।
फुलवारी शरीफ के कुरकुरी के रहने वाले बालू की गिट्टी सीमेंट कारोबारी 47 वर्षीय रणजीत सिंह उर्फ डब्बू सिंह की सड़क हादसे में उस समय मौत हो गए जब वह अपनी बाइक से मां के साथ अपने घर कुरकुरी लौट रहे थे. बरहमपुर बलमी चक रोड में तेज रफ्तार औटो ने उनकी बाइक में बेउर आखाड़ा के नजदीक धक्का मार दिया और भाग गया. दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी दोनों मां बेटे को लोग अस्पताल लेकर भागे जहां डॉक्टर ने रणजीत सिंह उर्फ डब्बू सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि उनकी मां सुनैना देवी उम्र करीब (70 वर्ष ) गंभीर रूप से जख्मी है जिनका इलाज राजा बाजार के पारस अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी घर वालों को मिली तो परिवार में रोना पीटना मच गया.पत्नी वह दो बेटियों समेत पूरे परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल होने लगा.वही पूरे गांव में मातम पसर गया रणजीत सिंह कुरकुरी के रहने वाले स्वर्गीय लालजी सिंह के बेटे थे और उनका ससुराल बगल के गांव करोड़ी चक में है जिनके ससुर रामबाबू सिंह हैं. हादसा उनके ससुराल से काफी नजदीक में हुआ ससुराल से लेकर अपने गांव कुरकुरी तक परिवार के लोगों और गांव वालों में मातम का माहौल हो गया. वह घटनास्थल की नजदीक रहने वाले पूर्व वार्ड पार्षद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बेउर थाना क्षेत्र में घटना स्थल है जिसकी सूचना मिलने के बावजूद बेऊर थाना पुलिस ने केस को नहीं लिया और कहा कि कल इसका कागजी करवाई किया जाएगा. पुलिस ने मृतक के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भी नहीं भेजा.
गांव के लोगों ने बताया कि रंजीत सिंह ऊर्फ डब्बू सिंह गांव कुरकुरी में ही गिट्टी सीमेंट छड़ के कारोबारी है और ट्रैक्टर भी चलवाते थे. वह अपनी मां सुनैना देवी को लेकर पटना कहीं गए थे वहां से वापस लौट रहे थे तब देवरा बरहमपुर रोड में रामचंद्र सिंह उत्सव हाल के पास तेज रफ्तार अज्ञात ऑटो वालों ने धक्का मार दिया.यह घटना करीब 3:00 बजे की बताई जाती है. स्थानीय लोगों ने बुरी तरह जख्मी मां बेटा को अस्पताल लेकर भाग्य और परिवार वालों को खबर दिया गया. घटनास्थल से बगल में ही उनका ससुराल करोड़चक है जहां से लोग भी दौड़े दौड़े पहुंचे और राजा बाजार निज़ी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां रणजीत सिंह को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और उनकी मां का गंभीर हालत में आईसीयू में इलाज चल रहा है. बताया जाता है की घटना में रणजीत सिंह की मां सुनैना देवी का हाथ पैर व कमर टूट गया है. उनकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है. हादसे में रणजीत सिंह की मौत की खबर मिलते ही पत्नी बेहोश हो गए जबकि दो बेटियों परिवार के लोगों का रोना पीटना मत गया. गांव वालों ने बताया कि हादसे के बारे में अभी तक पुलिस को जानकारी नहीं दी गई लोग भागम भाग की स्थिति में है. धक्का मारने वाला ऑटो लेकर चालक भाग गया उसका भी पता नहीं चल पाया.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव